बहाना

बहाना के अर्थ :

बहाना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • द्रव पदार्थों को निम्न तल की ओर छोड़ना या गमन कराना , पानी या पानी सी पतली चीजों को किसी ओर ले जाना , प्रवाहित करना , जैसे,—खून की नदी बहाना , संयो॰ क्रि॰—देना
  • पानी की धारा में डालना , बहती हुई चीज में इस प्रकार डालना कि बहाव के साथ चले , प्रवाह के साथ छोड़ना , जैसे,—नदी में तख्ते या लट्ठे बहाना
  • लगातार बूँद या धार के रूप में छोड़ना या निकालना , ढालना , गेरना , लुढ़ाना , जैसे,—(क) आँसू बहाना , (ख) घड़े का पानी क्यों बहाते रहे हो ?
  • वायु संचालित करना , हवा चलाना
  • व्यर्थ व्यय करना , खोना , गँवाना , जैसे,—उसने लाखों रुपए बहा दिए †
  • फेंकना , डालना , पकड़े या लिए न रहना
  • सस्ता बेचना , कौड़ियों के मोल दे देना

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी बात से बचने या कोई मतलब निकालने के लिये अपने संबंध में कोई झूठ बात कहना , मिस , हीला , जैसे,—काम के वक्त तुम बीमारी का बहाना करके बैठ जाते हो , क्रि॰ प्र॰—करना , —बनाना
  • उक्त उद्देश्य से कही हुईं झूठ बात , वह बात जिसकी ओट में असल बात छिपाई जाय , क्रि॰ प्र॰—ढूँढ़ना
  • निमित्त , कहने सुनने के लिये एक कारण , प्रसंग , योग , जैसे,—(क) हीले रोजी, बहाने मौत , (ख) चलो इसी बहाने हम भी बंबई देख आएँगे

बहाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बहाना से संबंधित मुहावरे

  • फोड़ा बहाना

    फोड़े में इस प्रकार छेद कर देना जिससे उसमें का मवाद निकल जाए

बहाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pretext, pretence, an excuse
  • make believe

बहाना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • ढलकाना, लुढकाना, पानी की धारा में डालना, खोना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी बात की सफाई देना

बहाना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहाना

बहाना के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • हीला-हवाला; बचाव या मतलब साधने के लिए कही गई बात, टलावा; किसी वस्तु के रहने पर भी किया गया इनकार; कारण, निमित्त

अन्य भारतीय भाषाओं में बहाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बहाना - ਬਹਾਨਾ

गुजराती अर्थ :

बहानुं - બહાનું

उर्दू अर्थ :

बहाना - بہانہ

कोंकणी अर्थ :

पळवाट

टाळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा