बहण

बहण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बहण के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • धारा के रूप में प्रवाहित होना, तरल पदार्थ का नीचे की ओर जाना, हवा का चलना, बहना
  • धारण करना
  • वहन करना, ढोना

बहण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sister

बहण के हिंदी अर्थ

बहन, बहिन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह लड़की या स्त्री जिसके साथ एक ही माता-पिता से उत्पन्न होने का संबंध हो, माता की कन्या, बाप की बेटी, भगिनी

    उदाहरण
    . राधा मेरी सगी बहन है। . उसने आशीर्वाद दिया कि बहन, तुम भी हम सी हो।

  • किसी के विचार से उसकी माता की कन्या या चाची, मामी, फुआ आदि की लड़की या वह जिसे धर्म, समाज, कानून आदि के आधार पर बहन का दर्जा मिला हो

    उदाहरण
    . मेरी चचेरी बहन बहुत ही मृदु स्वभाव की है ।

  • औरतों के लिए प्रयुक्त एक संबोधन, समवयस्क स्त्री के लिए संबोधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . वायु को बहन दिन दावा को दहन, बड़ी बड़वा अनल ज्वाल जाल में रह्यौ परे ।

बहण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बहण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बहण से संबंधित मुहावरे

बहण के अंगिका अर्थ

बहन, बहिन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक ही माँ की संतान जो लड़की हो

बहण के कन्नौजी अर्थ

बहन, बहिन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पिता की पुत्री, भगिनी

बहण के बज्जिका अर्थ

बहिन

संज्ञा

  • बहन

बहण के मगही अर्थ

बहन

संज्ञा

  • देखिए : 'बहिन', 'बहीन'

बहण के मालवी अर्थ

बेन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहिन, भगिनी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा