बहँगी

बहँगी के अर्थ :

बहँगी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोझा ले चलने के लिये तराजू के आकार का एक ढाँचा , काँवर

    विशेष
    . लगभग चार पाँच हाथ लंबी लचीली लकड़ी या बाँस के दोनों छोरों पर रस्सी का छीका लटकाकार नीचे काठ का चौकठा सा लगा देते हैं जिसपर बोझा रखा जाता है । बाँस को बीचोबीच कधे पर रखकर ले चलते हैं ।

बहँगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस के फट्टे के दानों छारों पर छींका लटकाकर बनाया हुआ बोझ ढोने का साधन, काँवर

बहँगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भार ढोने का एक प्रकार का उपकरण जिसमें एक लम्बे बाँस के टुकड़े के दोनों ओर छीकें लटका दिये जाते है

बहँगी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सामान ढोने का तराजूनुमा एक साधन, भार, काँवर

बहँगी के मैथिली अर्थ

  • दे. बहिङी

बहँगी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा