bahe.Daa meaning in english
बहेड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the medicinal fruit of the tree Belleric myrobalan
बहेड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक बड़ा और ऊँचा जंगली पेड़ जो अर्जुन की जाति का माना गया है
विशेष
. यह पतझड़ में पते झाड़ता है और सिंध तथा राज- पूताने आदि सूखे स्थानों को छोड़कर भारत के जंगलों में सर्वत्र होता है । बरमा और सिंहल में भी यह पाया जाता है । इसके पत्ते महुए के से होते हैं । फूल बहुत छोटे छोटे होते हैं जिनके झड़ने पर बड़ी बेर के इतने बड़े फल गुच्छों में लगते हैं । इनमें कसाव बहुत कम होता है, इससे ये चमड़ा सिझाने और रँगाई के काम में आते हैं । ताजे फलों को भेड़ बकरी खाती भी हैं । वैद्यक में बहेड़े का बहुत व्यवहार है । प्रसिद्ध औषध त्रिफला में हड़, बहेड़ा और आँवला ये तीन वस्तुएँ होती हैं । वैद्यक में बहेड़ा स्वादपाकी, कसेला, कफ-पित्त-नाशक, उष्णवीर्य, शीतल, भेदक, कास- नाशक, रूखा, नेत्रों को हितकारी, केशों को सुंदर करनेवाला तथा कूमि और स्वरभंग को नष्ट करनेवाला माना गया है । बहेड़े के पेड़ से एक प्रकार का गोंद भी निकलता है जो पानी में नहीं घुलता । लकड़ी इसकी अच्छी नहीं होती पर तख्ते, हलके संदूक, हल या गाड़ी बनाने के काम में आती है ।उदाहरण
. वैद्य जी बहेड़ा पीस रहे हैं ।
बहेड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबहेड़ा के कन्नौजी अर्थ
बहेड़ा
- एक जंगली पेड़ और उसका फल जो दवा के काम आता है
बहेड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा