bahkaanaa meaning in hindi

बहकाना

  • स्रोत - हिंदी

बहकाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ठीक रास्ते से दूसरी ओर ले जाना या फेरना , रास्ता भुलवाना , भटकाना , संयो॰ क्रि॰—देना
  • ठीक लक्ष्य या स्थान से दूसरी ओर कर देना , लक्ष्यभ्रष्ट कर देना , जैसे,—लिखने में हाथ बहका देना
  • भुलावा देना , भरमाना , बातों से फुसलाना , कोई अयुक्त कार्य कराने के लिये बातों का प्रभाव डालना , जैसे,—उसे बहकाकर उसने यह काम कराया है

    उदाहरण
    . नई रीति इन अबै चलाई । काहू इन्हैं दियो बहकाई ।

  • (बातों से) शांत करना , बहलाना , (बच्चों को)

अकर्मक क्रिया

  • किसी के धोखे या भुलावे में आकर कुछ गवाँना या अपनी हानि करना

बहकाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में बहकाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भारमाउणा - ਭਾਰਮਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

बहेकाववुं - બહેકાવવું

छकाववुं - છકાવવું

उर्दू अर्थ :

बहकाना - بہکانا

कोंकणी अर्थ :

फुसलावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा