bahlaanaa meaning in hindi
बहलाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
जिस बात से जी ऊबा या दुखी हो उसकी ओर से ध्यान हटाकर दूसरी ओर ले जाना, झंझट या दुःख की बात भुलवाकर चित्त दूसरी ओर ले जाना
उदाहरण
. माँ रोते हुए बच्चे को बहलाने के लिए मिठाई दी। -
मनोरंजन करना, चित्त प्रसन्न करना
उदाहरण
. थोड़ी देर जी बहलाने के लिए बगीचे चला जाता हूँ। -
भुलावा देना, बातों में लगाना, बहकाना, किसी के साथ ऐसा करना कि वह सावधान न रह जाय,
उदाहरण
. उसे बहलाकर हम कुछ रुपया निकाल लाए हैं।
अन्य भारतीय भाषाओं में बहलाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वराउणा - ਵਰਾਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
बहेलाववुं - બહેલાવવું
उर्दू अर्थ :
बहलाना - بہلانا
कोंकणी अर्थ :
रंजवप
रिजोवप
बहलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा