बहरा

बहरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बहरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बारा, झाडू, खजूर के पत्तों की झाडू

बहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • deaf
  • hard of hearing
  • (fig.) heedless

बहरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो कान से सुन न सके , न सुननेवाला , जिसे श्रवण शक्ति न हो

बहरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बहरा से संबंधित मुहावरे

बहरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो कान से कम सुनता हो, जो सुनता न हो

बहरा के बघेली अर्थ

विशेषण

  • बधिर, जो कानों से न सुन पाता हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मौसमी नाला

बहरा के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बाहर

अन्य भारतीय भाषाओं में बहरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बोला - ਬੋਲਾ

डोरा - ਡੋਰਾ

गुजराती अर्थ :

बहेरुं - બહેરું

उर्दू अर्थ :

बहरा - بہرہ

कोंकणी अर्थ :

भेरो

केप्पो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा