बहु

बहु के अर्थ :

बहु के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • बहुत, एक से अधिक, अनेक
  • ज्यादा, अधिक

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहू'

    उदाहरण
    . गे जनवासहि राउ, सुत, सुतबहुन समेत सब ।

बहु के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • many
  • several
  • plural

बहु के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्नी, पुत्र की पत्नी

विशेषण

  • एक से अधिक, बहुत से काम करने वाला

बहु के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • अनेक, बहुत ज्यादा

बहु के मगही अर्थ

बहुरंगी

अरबी ; संज्ञा

  • बधू, पुत्रबधू

  • अनेक रंगों का, एक दो से अधिक रंगों वाला, रंग-बिरंगा

बहु के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बहुत
  • बहुत, अनेक

संज्ञा

  • पत्नी

Adjective

  • much; many; multi-, poli.

    उदाहरण
    . m2 "expert in many disciplines". . बहुरङ्ग

  • very much.

Noun

  • wife.

बहु के मालवी अर्थ

विशेषण

  • बहुत, ज्यादा, पर्याप्त, काफी, अधिक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा