बैजन्ती

बैजन्ती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बैजन्ती के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • एक पौधा जिसके फूल बहुत सुंदर होते हैं
  • एक प्रकार का सुगंधित फूल
  • एक प्रकार की माला जिसमें पाँच रंगों के फूल होते हैं
  • भगवान विष्णु या कृष्ण के गले का एक हार

बैजन्ती के ब्रज अर्थ

बैजंती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पुष्प माला जो भगवान् विष्णु धारण करते हैं, फूल का एक पौधा
  • बैठने का स्थान, बैठक, अधिवेशन, जमाव, जमावड़ा, किसी मूर्ति के नीचे की चौकी, आसन
  • यमलोक के मार्ग में मिलने वाली एक बड़ी भयंकर बैतरनी
  • बैठने का ढंग

बैजन्ती के मगही अर्थ

बैजंती

संज्ञा

  • एक पौधा जिसमें लंबे फूल गुच्छे में लगते हैं

बैजन्ती के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जया, सर्वजया फूल जकर बीजक जपमाला होइत अछि

Noun, Feminine

  • A flower; Cana indica.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा