बैल

बैल के अर्थ :

बैल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ox, a bullock
  • (fig.) a fool

बैल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • बिल में रहने वाला
  • बिल से संबंध रखने वाला कोई भी जानवर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपाया जिसकी मादा को गाय कहते हैं

    विशेष
    . यह चौपाया बड़ा मेहनती और बोझा उठाने वाला होता है। यह हल में जोता जाता है और गाड़ियों को खींचता है।

  • वह व्यक्ति जिसमें बुद्धि न हो या कम हो, मूर्ख मनुष्य, जड़ बुद्धि का मनुष्य

    उदाहरण
    . वह पूरा बैल है। . बातचीत में भी देखा जाता है कि कभी हम किसी को मूर्ख न कहकर बैल कह देते हैं।

  • एक पालतू पशु जिसे खेतों, गाड़ियों में जोतते हैं

    उदाहरण
    . बैल किसान के लिए बहुत ही उपयोगी होता है।

बैल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बैल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बैल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक चौपाया जिसकी मादा गाय कहलाती है, मुर्ख मनुष्य

बैल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बैल

बैल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैल

Noun, Masculine

  • bullock.

बैल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैल, गौ जाति की नर, बर्धा, ताकतवर मूर्ख

बैल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'वृषभ'

    उदाहरण
    . जानि पति बागवान मुगल पठान सेख बैल सम फिरत रहत दिन रात है ।

  • मूर्ख मनुष्य , जड़बुद्धि व्यक्ति

बैल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • का बछड़ा, हल, बैलगाड़ी, कोल्हू में चलनेवाला चौपाया जिसके मादा को गाय कहतेहैं,बरद, बरदा

बैल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बड़द

Noun

  • ox.

अन्य भारतीय भाषाओं में बैल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बलद - ਬਲਦ

ढग्गा - ਢੱਗਾ

गुजराती अर्थ :

बळद - બળદ

उर्दू अर्थ :

बैल - بیل

कोंकणी अर्थ :

बैल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा