बैरा

बैरा के अर्थ :

बैरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bearer (in a hotel etc.)

बैरा के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिलम के आकार का चोंगा जो हल में लगा रहता है और जिसमें बोते समय बीज डाला जाता है
  • सेवक, चाकर, खिदमतगार
  • ईंट के टुकडे, रोड़े आदि जो मेहराब बनाते समय उसमें चुनी हुई ईंटों को जमी रखने के लिये खाली श्थान में भर देते हैं

बैरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाना बनाने वाला नौकर

बैरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेयरा, चपरासी

बैरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बहरा व्यक्ति, स्त्री. बैरू, होटलों में परोसने वाला बहरा जो, सुन न सके यह अनादरवाची सम्बोधनात्मक प्रयोग है सामान्य अर्थ में बैरो शब्द का प्रयोग पाया जाता है होटलो में परोसने वाला

बैरा के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • वायु के प्रकोप से बिगड़ना

अन्य भारतीय भाषाओं में बैरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बैरा - ਬੈਰਾ

गुजराती अर्थ :

बेरा - બેરા

बेरर - બેરર

उर्दू अर्थ :

बैरा - بیرا

कोंकणी अर्थ :

बेयरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा