बैराग

बैराग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बैराग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see वैराग्य

बैराग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैराग्य, संसार के झंझटों को छोड़कर ईश्वर की खोज में निकलना, सांसारिक सुख-भोगों से मन भर जाने के कारण उनकी ओर प्रवृत्ति न रह जाने की अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . बैराग जोग कठिन ऊधो हम न गहैगो।

बैराग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' वैराग्य

बैराग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैराग्य, विरक्त होने का भाव

बैराग के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • मन की वह स्थिति जब व्यक्ति संसार से परे हो जाता है; विरक्ति; बैराग्य, उदासीनता

बैराग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैराग्य, मोहमाया आदि सांसारिक आकर्षण से मुक्ति

बैराग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वैराग्य , विरक्ति , अनुराग का अभाव , उदासीनता

    उदाहरण
    . बिलखी लख खरी खरी भरी अनख बैराग ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा