बैरन

बैरन के अर्थ :

बैरन के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जिस पर महसूल लगे (पत्र)

बैरन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • feminine form of बैरी

बैरन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • देखिए : 'बेरी'

    उदाहरण
    . देखन दै मेरी बैरन पलकैं ।


अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंगलैंड के सामंतों तथा बड़े बड़े भूम्यघिकारियों को वंशपरपरा के लिये दी जानेवाली उपाधि जिसका दर्जा 'वाइकौंट' के नीचे है, वि॰ दे॰ 'डयूक'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाक से भेजी जानेवाली (वह चिट्ठी आदि) जिसका महसूल भेजनेवाले ने न चुकाया हो
  • दुष्ट स्वभाव की स्त्री
  • एक किस्म की घास जो बंजर ज़मीनों में उगती है, बैरन आखिर

बैरन के कन्नौजी अर्थ

बैरिन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शत्रु स्त्री. 2. सपत्नी

बैरन के मगही अर्थ

विशेषण

  • (अंबियरिंग) भेजने वाले द्वारा बिना टिकट या महसूल के भेजा गया, (पत्रादि)

बैरन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा