baiThaanaa meaning in hindi

बैठाना

  • स्रोत - हिंदी

बैठाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • स्थित करना , आसीन करना , उपविष्ट करना , खड़ा न रखकर कुछ विश्राम की स्थिति में करना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
  • बैठने के लिये कहना , आसन पर विराजने को कहना , जैसे, लोग तुम्हारे यहाँ आए है; उन्हें आदर से ले जाकर बैठाओ
  • पद पर स्थापित करना , प्रतिष्ठित करना , नियत करना , जैसे,—किसी मूर्ख को वहाँ बैठा देने से काम न चलेगा
  • नियत स्थान पर ठीक ठीक ठहराना , ठीक जमाना , अड़ाना या टिकाना , जैसे, पेंच बैठाना, मूर्ति बैठाना, चूल्हे पर बटलोई बैठाना, अँगूठी में नग बैठना
  • किसी काम को बार बार करके हाथ को अभ्यस्त करना , माँजना , जैसे, लिखकर हाथ बैठाना
  • पानी आदि में घुलि वस्तु को तल में ले जाकर जमाना , जैसे,—यह दवा सब मैल नीचे बैठा देगी
  • धँसाना या डुबाना , नीचे की ओर ले जाना , जैसे,—इतना भारी बोझ दीवार बैठा देगा
  • सूजा या उभरा हुआ न रहने देना , दबाकर बराबर या गहरा करना , पचकाना या घँसाना , जैसे,—यह दवा गिल्टी को बैठा देगी ९
  • (कारबार) चलता न रहने देना , बिगाड़ना
  • फेंक या चलाकर कोई चीज ठीक जगह पर पहुँचाना , क्षिप्त वस्तु को निर्दिष्ट स्थान पर डालना , लक्ष्य पर जमाना , जैसे, निशाना बैठाना, डंडा बैठाना
  • घोडे आदि पर सवार कराना
  • पौधे को पालने के लिये जमीन में गाड़ना , लगाना , जमाना , जैसे, जड़हन बैठाना
  • किसी स्त्री को पत्नी के रूप में रख लेना , घर में डालना
  • काम धंधे के योग्य न रखना , बेकाम कर देना , जैसे,—रोग ने उसे बैठा दिया

बैठाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बैठाना से संबंधित मुहावरे

  • नस बैठाना

    हटी हुई नस मलकर ठीक जगह पर लाना, मोच दूर करना

  • बैठा भात

    वह भात जो चावल और पानी एक साथ आग पर रखने से पके

  • हाथ बैठाना

    आघात या चोट के कारण जोड़ पर से उखड़ा हुआ हाथ ठीक करना

बैठाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा