baiThaanaa meaning in hindi

बैठाना

  • स्रोत - हिंदी

बैठाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • स्थित करना , आसीन करना , उपविष्ट करना , खड़ा न रखकर कुछ विश्राम की स्थिति में करना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
  • बैठने के लिये कहना , आसन पर विराजने को कहना , जैसे, लोग तुम्हारे यहाँ आए है; उन्हें आदर से ले जाकर बैठाओ
  • पद पर स्थापित करना , प्रतिष्ठित करना , नियत करना , जैसे,—किसी मूर्ख को वहाँ बैठा देने से काम न चलेगा
  • नियत स्थान पर ठीक ठीक ठहराना , ठीक जमाना , अड़ाना या टिकाना , जैसे, पेंच बैठाना, मूर्ति बैठाना, चूल्हे पर बटलोई बैठाना, अँगूठी में नग बैठना
  • किसी काम को बार बार करके हाथ को अभ्यस्त करना , माँजना , जैसे, लिखकर हाथ बैठाना
  • पानी आदि में घुलि वस्तु को तल में ले जाकर जमाना , जैसे,—यह दवा सब मैल नीचे बैठा देगी
  • धँसाना या डुबाना , नीचे की ओर ले जाना , जैसे,—इतना भारी बोझ दीवार बैठा देगा
  • सूजा या उभरा हुआ न रहने देना , दबाकर बराबर या गहरा करना , पचकाना या घँसाना , जैसे,—यह दवा गिल्टी को बैठा देगी ९
  • (कारबार) चलता न रहने देना , बिगाड़ना
  • फेंक या चलाकर कोई चीज ठीक जगह पर पहुँचाना , क्षिप्त वस्तु को निर्दिष्ट स्थान पर डालना , लक्ष्य पर जमाना , जैसे, निशाना बैठाना, डंडा बैठाना
  • घोडे आदि पर सवार कराना
  • पौधे को पालने के लिये जमीन में गाड़ना , लगाना , जमाना , जैसे, जड़हन बैठाना
  • किसी स्त्री को पत्नी के रूप में रख लेना , घर में डालना
  • काम धंधे के योग्य न रखना , बेकाम कर देना , जैसे,—रोग ने उसे बैठा दिया

बैठाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बैठाना से संबंधित मुहावरे

  • नस बैठाना

    हटी हुई नस मलकर ठीक जगह पर लाना, मोच दूर करना

  • बैठा भात

    वह भात जो चावल और पानी एक साथ आग पर रखने से पके

  • हाथ बैठाना

    आघात या चोट के कारण जोड़ पर से उखड़ा हुआ हाथ ठीक करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा