bajaanaa meaning in hindi

बजाना

बजाना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • किसी बाजे आदि पर आघात पहुँचाकर अथवा हवा का जोर पहुँचाकर उससे शब्द उत्पन्न करना , जैसे, तबला बजाना, बाँसुरी बजाना, सीटी बजाना, हारमानियम बजाना, आदि

    उदाहरण
    . मुरली बजाई तान गाई मुसकाइ मंद, लटकि लटकि माई नृत्य में निरत है ।

  • किसी प्रकार के आघात से शब्द उत्पन्न करना , चोट पहुँचाकर आवाज निकालना , जैसे, ताली बजाना

    विशेष
    . यह मुहाविरा मिट्टी के बरतन के ठोकने बजाने से लिया गया है । जब लोग मिट्टी के बरतन लेते हैं तब हाथ में लेकर ठोंककर और बजाकर उसके शब्द से फूटे टूटे या साबित होने का पता लगाते हैं ।

  • किसी चीज से मारना , आघात पहुँचाना , चलाना , जैसे, लाठी बजाना, तलवार बजाना, गोली बजाना

    उदाहरण
    . हरी भूमि गहि लेइ दुवन सिर खड़ग बजावै । पर उपकारज करै पुरुष में शोभा पावै ।

  • कुछ ऐसा करना कि कोई वाद्य, सुर, ताल, लय में आवाज़ करने लगे

    उदाहरण
    . बिस्मिल्ला ख़ाँ बहुत अच्छा शहनाई बजाते थे ।


फ़ारसी ; सकर्मक क्रिया

  • पुरा करना, जैसे, हुकुम बजाना

बजाना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बजाना से संबंधित मुहावरे

  • ठोकना-बजाना

    अच्छी प्रकार परीक्षा करना, देख भालकर भली-भाँति जाँचना

  • बजाकर

    डंका पीटकर , खुल्लम खुल्ला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा