bajaanaa meaning in hindi
बजाना के हिंदी अर्थ
हिंदी ; सकर्मक क्रिया
-
किसी बाजे आदि पर आघात पहुँचाकर अथवा हवा का जोर पहुँचाकर उससे शब्द उत्पन्न करना , जैसे, तबला बजाना, बाँसुरी बजाना, सीटी बजाना, हारमानियम बजाना, आदि
उदाहरण
. मुरली बजाई तान गाई मुसकाइ मंद, लटकि लटकि माई नृत्य में निरत है । -
किसी प्रकार के आघात से शब्द उत्पन्न करना , चोट पहुँचाकर आवाज निकालना , जैसे, ताली बजाना
विशेष
. यह मुहाविरा मिट्टी के बरतन के ठोकने बजाने से लिया गया है । जब लोग मिट्टी के बरतन लेते हैं तब हाथ में लेकर ठोंककर और बजाकर उसके शब्द से फूटे टूटे या साबित होने का पता लगाते हैं । -
किसी चीज से मारना , आघात पहुँचाना , चलाना , जैसे, लाठी बजाना, तलवार बजाना, गोली बजाना
उदाहरण
. हरी भूमि गहि लेइ दुवन सिर खड़ग बजावै । पर उपकारज करै पुरुष में शोभा पावै । -
कुछ ऐसा करना कि कोई वाद्य, सुर, ताल, लय में आवाज़ करने लगे
उदाहरण
. बिस्मिल्ला ख़ाँ बहुत अच्छा शहनाई बजाते थे ।
फ़ारसी ; सकर्मक क्रिया
- पुरा करना, जैसे, हुकुम बजाना
बजाना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबजाना से संबंधित मुहावरे
बजाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा