बजरबट्टू

बजरबट्टू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बजरबट्टू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तालीवृक्ष, एक गाछ जकर पातपर पूर्वमे पोथी लिखल जाइत छल

Noun

  • a tree bearing long leaf used formerly as a paper to write on; Corypha umbraculifera.

बजरबट्टू के हिंदी अर्थ

बजर-बट्टू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वृक्ष के फल का दाना वा बीज जो काले रंग का होता है ओर जिसकी माला लोग बच्चों को नजर से बचाने के लिये पहनाते हैं

    विशेष
    . इसका पेड़ ताड़ की जाति का है और मलाबार में समुद्र के किनारे तथा लंका में उत्पन्न होता है । बंगाल और वरमा में भी इसे लोग बोते ओर लगाते हैं । इसकी पत्तियाँ बहुत बड़ी और तीन साढ़े तीन व्यास की होती हैं और पखे, चटाई, छाते आति बनाने के काम में आती हैं । योरप में इसकी नरम और कोमल पत्तियाँ से अनेक प्रकार के कटावदार फीते बनाए जाते हैं । तथा इसके रेशे से बुरुश बनाए और जालं बुने जाते हैं । इसकी रस्सियाँ भी बटी जा सकती है । इसके फल बहुत कड़े होते हैं ओर योरप में उनसे बटगे, माला के दाने और छोटे छोटे पात्र बनाए जाते हैं । मलाबार में इसके पेड़ों को लोग समुद्र के किनारे बागों में लगाते हैं । यह पेड़ चालीस बयालीस बर्ष तक रहता है और अंत में पुराना होकर गिर पड़ना है । इसे नजरबद्टू और नजरबटा भी कहते हैं ।

    उदाहरण
    . बच्चों को नजर से बचाने के लिए बजरबट्टू के बीजों को पहनाया जाता है । . माजूफल शंख रुद्रअक्ष त्यों बजरबट्टू तुलसी की गुलिका सुधारे छवि छाजे हैं ।

बजरबट्टू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँच की लम्बी सी गोल जिस पर सफेद धारियाँ होती हैं, ऐसा विश्वास किया जाता है कि इसे बच्चों के गले में पहिनाने से नजर नहीं लगती, कोई काल्पनिक पत्थर जिसके पास में होने से सभी इच्छित कार्य सिद्ध होते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा