bakhaar meaning in maithili
बखार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अन्न जमा करबाक प्रकोष्ठ
Noun
- bam, granary.
बखार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a grain-store, granary, barn
बखार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दीवार या टट्टी आदि से घेरकर बनाया हुआ गोल और विस्तृत घेरा जिसमें गावों में अन्न रखा जाता है, यह कोठिले के आकार का होता है पर इसके ऊपर पाट नहीं होता और यह बिल्कुल खुले मुँह का होता है
बखार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबखार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भीत या टट्टी आदि से घेरकर बनाया हुआ अन्न रखने का स्थान
बखार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- नाज रखने का स्थान
बखार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-भकार
बखार के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- अनाज रखने की कोठी; घर से बाहर बाँस की फट्ठी आदि का बना गोल ढाँचा जिसमें अन्न संचित किया जाता है, ठेक
बखार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह घेरा या बड़ा भण्डार जिसमें अनाज भरा जाता है।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा