बखरा

बखरा के अर्थ :

बखरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिस्सा

    उदाहरण
    . आम के बखरा लाग गइल बा।

Noun, Masculine

  • part, share, heap.

बखरा के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की पीठ पर पलान आदि के नीचे रखने के लिये फाल या सूखी घास आदि का दोहरा किया हुआ वह मुठ्ठा जिसपर टाट आदि लपेटा रहता है, यह घोड़े की पीठ पर इसलिये रखा जा जाता है जिसमें घाव न हो जाय, बाखर, सुड़की

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुबंधन का स्थान, ठाँव, ठिकाना

    उदाहरण
    . अति गति पग डारनि हुँकारनि । सींचत धरवि दूध की धारनि । बखरे बछारनि पै चलि आई ।

बखरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाग, हिस्सा बॉट

बखरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • हिस्सा

बखरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हिस्सा, भाग

बखरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भाग, हिस्सा; बटवारा में मिली वस्तु; किसी सम्पत्ति में प्राप्त अंश

बखरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अंश, भाग

Noun

  • share, allotment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा