बखरी

बखरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बखरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बड़ा घर

    उदाहरण
    . जरक समय बखरी सब छाई ।

बखरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक कुटुंब के रहने योग्य बना हुआ मिटठी या इंटो आदि का अच्छा माकन, (गाँव)

बखरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर

बखरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर, बड़ा अच्छा घर

बखरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसान का चारों तरफ से बना कच्चा किन्तु बड़ा घर

बखरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ा मकान,

    उदाहरण
    . प्र. बखरी दस द्वारे की हमें कौन उसारे की ईसुरी।

बखरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्चा मकान;

    उदाहरण
    . ऊँका बखरी में कुछ नइखे।

Noun, Feminine

  • kuccha house.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा