बख़्शिश

बख़्शिश के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बख़्शिश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a gift, grant
  • tip

बख़्शिश के हिंदी अर्थ

बकसीस, बक्षीस, बखसीस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उदान्ता, दानशीलता
  • दान
  • क्षमा
  • पुरस्कार, इनाम
  • वह वस्तु या द्रव्य जो किसी को खुश होकर दिया जाए

    उदाहरण
    . राजा ने नर्तकी को मुँहमाँगी बख़्शिश दी।

  • किसी काम के बदले बैरा आदि को दिया जाने वाला पैसा
  • उपहार स्वरूप मिला हुआ धन; दान
  • सेवकों के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार; इनाम; पारितोषिक
  • इनाम, पुरस्कार
  • दान
  • बक्सीस

बख़्शिश के अवधी अर्थ

बकसीस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इनाम

बख़्शिश के कन्नौजी अर्थ

बख्सीस, बखसीस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दान, इनाम

बख़्शिश के गढ़वाली अर्थ

बक्सीस, बक्शीश

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपहार, इनाम, पुरस्कार

Noun, Masculine

  • reward, gift, tip.

बख़्शिश के बघेली अर्थ

बकसीस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परितोषिक, आशीष के साथ प्रदत्त राशि या वस्तु

बख़्शिश के बुंदेली अर्थ

बकसीस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी को उपकृत करने के लिए कोई वस्तु दी जाने की क्रिया

बख़्शिश के ब्रज अर्थ

बकसीस, बख्खिश

स्त्रीलिंग

  • पुरस्कार ; दान

    उदाहरण
    . जाकी बकसीस दुर दारिद बितोत है ।


  • दे० 'बकसीस'

बख़्शिश के मगही अर्थ

बकसीस

संज्ञा

  • दान; उपहार

बख़्शिश के मैथिली अर्थ

बकसीस, बखसीस

संज्ञा

  • इनाम, पुरस्कार

  • दे. बकसीस

Noun

  • tip.gift.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा