baknaa meaning in hindi

बकना

  • स्रोत - संस्कृत

बकना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ऊटपटाँग बात कहना , अयुक्त बात बोलना , व्यर्थ बहुत बोलना, निरर्थक बातें करते रहना

    उदाहरण
    . जेहि धरि सखी उठावहिं सीस बिकल नहि डोल । घर कोई जीव न जानइ मुखरे बकत कुबोल । . बाद ही बाढ़ नदी के बकै मति बोर दे वज विषय विष ही को । पद्माकर (शब्द॰) । २

  • प्रलाप करना , बड़बड़ाना

    उदाहरण
    . नाहिन केशव साख जिन्हें बकि के तिनसों दुखवै मुख कोरी । . काजी तुम कौन किताब बखाना । झंखत बकत रह्यो निशि बासर मत एकी नहि जाना ।

  • कहना , वर्णान करना

    उदाहरण
    . वकूँ जिका ज्यारी विगत, अवर न कोय उपाय ।

बकना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बकना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में बकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बकणा - ਬਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

बकवुं - બકવું

उर्दू अर्थ :

बकना - بکنا

कोंकणी अर्थ :

बडबडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा