bal meaning in angika
बल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लपेट, फेरा, ऐंठन, घुमाव, टेढ़ापन
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेना, स्थुलता शरीर की शक्ति सामर्थ्य, आश्रय, सहारा
बल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- strength, power
- force
- army
- potency
- vigour, vitality
- emphasis
- stress
- kink
- twist, contortion
बल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ऐंठन , मरोड़ , वह चक्कर या घुमाव जो किसी लचीली या नरम वस्तु को बढ़ाने या घुमाने से बीच बीच में पड़ जाय , पेच , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —होना
- फेरा , लपेट , जैसे,—कई बल बाँधोगे तब यह न छूटेगा
- शक्ति , सामर्थ्य , ताकत , जोर , बूता
- भार उठाने की शक्ति , सँभार , सह
- लहरदार घुमाव , गोलापन लिए वह टेढ़ापन जो कुछ दूर तक चला गया हो , पेच , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
- आश्रय , सहारा , जैसे, हाथ के बल, सिर के बल, इत्यादि
- कोई संगठित शक्ति जो समूह, दल, संस्था आदि के रूप में प्रकट होती है
- टेढ़ापन , कज , खम , जैसे,—इस छड़ी में जो बल है वह हम निकाल देंगे
-
आसरा , भरोसा , बिर्ता
उदाहरण
. जो अंतहु अस करतब रहेऊ । माँगु माँगु तुम्ह केहि बल कहेऊ । . कत सिख देइ हमहि कोउ माई । गालु करब केहि कर बल पाई । - सुकड़न , शिकन , गुलझट , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
- कोई बात दूसरों से मनवाने का गुण
- लचक , झुकाव , सीधा न रहकर बीच से झुकने की मुद्रा
- सेना , फौज
- कज , कसर , कमी , अंतर , फर्क , जैसे,—(क) पाँच रुपए का बंल पड़ता है नहीं तो इतने में मैं आपके हाथ वेच देता , (ख) इसमें उसमें बहुत बल हैं
- किसी वस्तु की ऐंठन; मरोड़
- बलदेव , बलराम
- एक राक्षस का नाम
- अधपके जौ की बाल
- लपेट; फेरा, -खाना : इठलाना; लहराना
-
एक असुर
उदाहरण
. बल का वर्णन पुराणों में मिलता है । - बरुण नामक वृक्ष
-
ऐसा आधार या आश्रय जिसके सहारे अपने बूते या शक्ति से बढ़कर कोई काम किया जाता है
उदाहरण
. बच्चा घुटनों के बल चलने लगा है । - सत्य
- काम
-
किसी विशेष वस्तु आदि को दिया जाने वाला महत्त्व
उदाहरण
. मंत्री जी ने अपने भाषण में शिक्षा और परिवार नियोजन पर बल दिया । - पुरुष तेज , शुक्र
-
राज्य या शासन के सशस्त्र सैनिकों आदि का वर्ग जिसकी सहायता से युद्ध, रक्षा, शांतिस्थापना आदि कार्य होते हैं
उदाहरण
. हमारे राज्य का पुलिस बल बहुत सशक्त है । - औषधि
- कोई ऐसा तत्व जो कोई कार्य करता, कराता या क्रियात्मक रूप में अपना प्रभाव दिखलाता हो
- मोटाई , स्थूलता
- वह संरचना जो किसी वस्तु के मुड़ जाने या सिकुड़ने पर बनती है
- रक्त
- रस्सी आदि में होने वाला घुमाव
- काक, कौआ
- वह शक्ति जिससे हम किसी से कुछ करवा सकते हैं
- कृष्ण के बड़े भाई जो रोहिणी के पुत्र थे
- हाथ
- पार्श्व , पहलू , जैसे, दहने बल, बाएँ बल
हिंदी ; अव्यय
-
तरफ, ओर
उदाहरण
. साँवला । सोहन मोहन गमरू इत बल आइ गया ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'बाल' शब्द का समासगत रूप, जैसे, बलटुट और बलतोड़
बल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबल से संबंधित मुहावरे
बल के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शक्ति
बल के कन्नौजी अर्थ
बलु
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- त्वचा पर सिकन से पड़ी हुई रेखा
- शरीर की शक्ति, ताकत. 2. सेना. 3. भरोसा, सहारा
बल के कुमाउँनी अर्थ
फ़ारसी
-
बकौल अर्थात् ऐसा कहा जाता है या ऐसा घोषित किया जाता है;
उदाहरण
. 'ऊ आछ बल' -
बताया गया है कि वह आया
उदाहरण
. 'वील नि मानि बल' - वह नहीं माना, बताया गया है
संज्ञा, पुल्लिंग
- शक्ति, सामर्थ्य, ताकत
बल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शारीरिक शक्ति, सामर्थ्य, जोर, ताकत; सेना
क्रिया-विशेषण
- ऐंठन, लपेट, फेरा
- गढ़वाली भाषा का एक विलक्षण और विशिष्ट अर्थ द्योतक शब्द; कि; अप्रत्यय या परोक्ष कथन में अनायास प्रयुक्त, दो उपवाक्यों को जोड़ने, संदेह प्रकटन, 'कहा जाता है', 'ऐसा सुना जाता है' के अर्थ में प्रयुक्त योजक
Noun, Masculine
- emphasis, stress; strength; force, army.
Adverb
- twist,turn, bend.
- a very special word in Garhwali language, that', generally used to complete an indirect speech it is said that', a conjunction for joining various different sub sentences.
बल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शक्ति, फर्क, झुकाव, प्रोत्साहन
बल के ब्रज अर्थ
बलजू, बलदाऊ, बलदेव, बलभद्र, बलराई, बलराम
पुल्लिंग
-
कृष्ण के भाई , बलराम
उदाहरण
. बल बछरा जब काढ़े । - शक्ति ; सामध्यं ; शरीरः; वीर्य ; पार्श्व , पहलू ; सेमा
अकर्मक क्रिया
- जलनर , प्रदीप्त होना
बल के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- ताकत, बौसाओ
बल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जोर, बूता, शक्ति
- उच्चारणमें चोट/आघात
- दबाव
- सेना
- भरोस, अवलम्ब, सहारा
Noun
- force, might.
- stress, emphasis.
- pressure.
- army, force, military power.
- dependence.
बल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
अन्य भारतीय भाषाओं में बल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बल - ਬਲ
वट्ट - ਵੱਟ
गुजराती अर्थ :
बल - બલ
जोर, ताकात - જોર, તાકાત
करचली - કરચલી
उर्दू अर्थ :
ज़ोर - زور
ताक़त - طاقت
शिकन - شکن
कोंकणी अर्थ :
बळ ताकत
सुरकुती
मिर्र्यो
बल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा