बलि

बलि के अर्थ :

बलि के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रह्लाद के पौत्र तथा विरोचन के पुत्र एक महादानी दैत्यराज

    उदाहरण
    . बलि को छलने के लिए भगवान ने वामनावतार धारण किया था ।

  • वह जीव जो देवता के लिए बलि चढ़ाया जाए

    उदाहरण
    . बकरे, मुर्गे आदि बलि के रूप में उपयोग किये जाते हैं ।

  • किसी देवता के नाम पर मारा जानेवाला पशु
  • भूमि की उपज का वह अंश जो भूस्वामी प्रतिवर्ष राजा को देता है , कर , राजकर

    विशेष
    . हिंदू धर्मशास्त्रों में भूमि की उपज का छठा भाग राजा का अंश ठहराया गया है ।

  • उपहार , भेंट
  • पूजा की सामग्री या उपकरण
  • पंच महायज्ञों में चौथा भूतयज्ञ नामक महायज्ञ
  • किसी देवता का भाग , किसी देवता को उत्सर्ग किया कोई खाद्य पदार्थ
  • भक्ष्य , अन्न , खाने की वस्तु

    उदाहरण
    . आए भरत दीन ह्वै बोले कहा कियो कैकेयी माई । हम सेवक वा त्रिभुवनपति के सिंह को बलि कौवा को खाई । . बैनतेय बलि जिमि चह कागू । जिमि सस चहै नाग अरि भागू ।

  • चढ़ावा , नैवेद्य , भोग

    उदाहरण
    . पर्वत साहित धोइ ब्रज डारौं देउँ समुद्र बहाई । मेरी बलि औरहि लै पर्वत इनकी करौं सजाई । . बलि पूजा चाहत नहीं चाहत एकै प्रीति । सुमिरन ही मानै भलो यही पावनी रीति ।

  • वह पशु लो किसी देवस्थान पर या किसी देवता के उद्देश्य से मारा जाय , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —होना
  • चँवर का दंड
  • आठवें मन्वंतर में होनेवाले इंद्र का नाम
  • असुर , —अनेकार्थ॰, पृ॰ १४४
  • विरोचन के पुत्र और प्रह्लाद के पोत्र का नाम , यह दैत्य जाति का राजा था , विष्णु ने वामन अवतार लेकर इसे छल कर पाताल भेजा था

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे॰ 'बलि'
  • चमड़े की झुर्री
  • स्त्रियों की नाभि के ऊपर की रेखा
  • एक प्रकार का फोड़ा जो गुदावर्त के पास अर्शादि रोगों में उत्पन्न होता है
  • अशं का मस्सा
  • मकान की छाजन का छोर या किनारा
  • लक्ष्मी, —अनेकार्थ॰, पृ॰
  • सखी

    उदाहरण
    . ताकि रहत छिन और तिय लेत और को नाउँ । ए बलि ऐसे बलम को विविध भाँति बलि जाउँ ।

  • चमड़े पर की झुर्री
  • वह रेखा जो चमड़े के मुड़ने के मुड़ने या सिकुड़ने से पड़ती है, दे॰ 'वली'
  • दे॰ 'बलि'
  • पु लता, वल्ली

बलि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बलि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sacrifice
  • an oblation

बलि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पशु जो किसी देवता के उद्देश्य से मारा जावे

बलि के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवता को चढ़ायी जाने वाली चीज. 2. बलि पशु

बलि के गढ़वाली अर्थ

बळि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवता पर चढ़ाई गई वस्तु, चढ़ावा
  • अप्रण, न्यौछावर करना

Noun, Feminine

  • an ablation, a religious offering, a sacrifice.
  • offering, sacrifice, oblation.

बलि के ब्रज अर्थ

बली, बलिहारी

पुल्लिंग

  • प्राचीन काल में कर के रूप में राजा को दिया जाने वाला उपज का छठा भाग; देवता आदि के लिए निकाला गया खाद्यान्न , भोग; देवता आदि को प्रसन्न करने के लिए बलि चढ़ाने योग्य पशु ; खाद्य सामग्री ; एक राजा

  • सखी , नायिका

    उदाहरण
    . सेनापति यातं चतुराई सौ कहति बलि ।


स्त्रीलिंग

  • न्यौछावर

    उदाहरण
    . कोटि भांति बलिहारी ।

बलि के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • प्रह्लाद का दानवीर दैत्यराज पोता जिसकी परीक्षा बावन् भगवान ने ली थी; देवी-देवता को चढ़ाने की वस्तु, भोग, पूजा की सामग्री; यज्ञ पशु; पाँच महायज्ञों में चौथा भूतयज्ञ; भोजन, खाद्य पदार्थ

बलि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पशु मारिकें देवताकें चढ़ाएब
  • हव्य, देवताकें चढ़एबाक वस्तु, नैवेद्य
  • वध

Noun

  • animal-offering, sacrifice.
  • oblation.
  • slaughtering.

बलि के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपहार, भेंट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा