बलिदान

बलिदान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बलिदान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता के उद्देश्य से नैवेद्यादि पूजा की सामग्री चढ़ाना
  • बकरे आदि पशु देवता के उद्देश्य से मारना, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना

बलिदान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बलिदान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sacrifice
  • offering

बलिदान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी देवता के उद्देश्य से नैबेद्य आदि पूजा की सामग्री चढ़ाना, देवी-देवता को चढ़ाने के लिए बकरा आदि पशु को मारना

बलिदान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवी-देवताओं को किसी जीव के प्राणों की भेंट; किसी उच्च उद्देश्य के लिये प्राणों की आहुति

Noun, Masculine

  • an offering to a deity, sacrifice for some good cause, burnt offering.

बलिदान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पशुकें काटि देवताकें चढ़ाएब

Noun

  • animal sacrifice.

बलिदान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुर्बानी, उत्सर्ग।

अन्य भारतीय भाषाओं में बलिदान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कुरबानी - ਕੁਰਬਾਨੀ

बली - ਬਲੀ

गुजराती अर्थ :

कुरबानी - કુરબાની

त्याग - ત્યાગ

बलिदान - બલિદાન

उर्दू अर्थ :

क़ुर्बानी - قربانی

कोंकणी अर्थ :

बलिदान

बली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा