बलिहारी

बलिहारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बलिहारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्रद्धा भक्ति, प्रेम आदि के कारण अपने को निछावर करना

बलिहारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sacrifice

बलिहारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निछावर , कुरबान , प्रेम, भक्ति, श्रद्धा आदि के कारण अपने को उत्सर्ग कर देना

    विशेष
    . सुंदर रूप रंग, शोभा, शील स्वभाव, आदि को देख प्रायः यह वाक्य बोलते हैं । किसी की बुराई, बेढगेपन या विलक्षणता को दिखकर व्यग्य के रूप में भी इसका प्रयोग बहुत होता है।

    उदाहरण
    . सुख के माथे सिल परै हरि हिरदा सी जाय । बलिहारी वा दुःख की पल पल राम कहाय । . मीरा भगवान कृष्ण पर बलिहारी हो गई थीं । . बलिहारी अब क्यों कियो सैन साँवरे संग । नहिं कहुँ गोरे अंग ये भए झाँवरे रंग । . तुका बड़ो मैं ना मनूँ जिस पास बहुत दाम । बलिहारी उस मुख की जिस्ते निकसे राम ।

बलिहारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बलिहारी से संबंधित मुहावरे

बलिहारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निछावर होना

बलिहारी के बुंदेली अर्थ

बलहारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निछावर होने की क्रिया, बलिहारी, अधिकतर व्यंग्यात्मक प्रयोग होता है

बलिहारी के ब्रज अर्थ

  • न्यौछावर

बलिहारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • निछाउरि, ककरो गुणपर मुग्ध भए व स्नेह-विवश भए अपनाकें ओकरा पर अर्पित कए देब

Noun

  • dedicating oneself to some one/object for his/her/its being dearest.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा