बली

बली के अर्थ :

बली के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बलवान

बली के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • strong, powerful

बली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • बलवान्, बलवाला, पराक्रमी
  • बलवान; पराक्रमी, ताक़तवर, मज़बूत
  • जिसमें बल या शक्ति हो या जोरदार
  • बलवान्

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वलय
  • सांड़, वृषभ
  • महिष
  • ऊँट
  • शूकर
  • एक तरह की चमेली
  • बलराम
  • सैनिक, सिपाही
  • बलि देने का कार्य

    उदाहरण
    . वह देवी के मंदिर में बलि के लिए बकरा लाया है ।

बली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बली से संबंधित मुहावरे

  • बलि चढ़ना

    किसी कार्य के लिए अपना प्राण देना, मारा जाना

  • बलि चढ़ाना

    बलि देना, देवता के उद्देश्य से घात करना, देवार्पण के लिए वध करना

  • बलि जाऊँ या बलि

    तुम पर निछावर हूँ (बात चीत में स्त्रियाँ इस वाक्य का व्यवहार प्रायः यों ही किया करती हैं)

  • बलि जाना

    निछावर होना, बलिहारी जाना

बली के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • बलवान, ताकतवर

बली के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • बहादुर, बलवान, ताकतवर, शक्तिशाली

अव्यय

  • सहानुभूति या संवेदना सूचक अभिव्यक्ति; हाय

    उदाहरण
    . – 'नान-तिन छु बली'

  • हाय यह छोटा बच्चा है

बली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीर, मुस्लिम सन्त जिनका शरीरान्त हो गया हो किन्तु जिनकी दरगाह प्रभावशील हो

बली के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बलवान

    उदाहरण
    . हिम्मतबहादूर नृप बली, जिंहिं सेन सत्रुन की दली।


स्त्रीलिंग

  • उदर की रेखाएँ , त्रिबली

    उदाहरण
    . बली सों चली है दुर्यो तो मनोज ।

बली के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • बलशाली, बलवाला

बली के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बलवान्

Adjective

  • strong, mighty.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा