बल्ला

बल्ला के अर्थ :

बल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का लम्बा, सीधा लट्ठा. 2. नाव खेने का डाँडा या बाँस. 3. गेंद मारने का चपटा डंडा, बैट

बल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bat
  • racket

बल्ला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोबर की सुखाई हुई पहिए के आकार की गोल टिकिया जो होलिका जलने के समय उसमें डाली जाती है, उपला
  • लकड़ी की लंबी, सीधी और मोटी छड़ या लट्ठा , डंडे के आकार का लबा मोटा टुकड़ा , शहतीर या डंडा , जैसे, साखू का बल्ला
  • मोटा डंडा , दंड

    उदाहरण
    . कल्ला करे आगू जान देत लेत बल्ला त्यागे ढौंसत प्रबल्ला मल्ला धायो राजद्वार को ।

  • बाँस या डंडा जिससे नाव खेते हैं , डाँड़ा
  • गेंद मारने का लकड़ी का डंडा जो आगे की ओर चौड़ा और चिपटा होता है , बैट

बल्ला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी को मोटा लंबा डंडा

बल्ला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बैलगाड़ी में दोंनो तरफ़ वाला बाँस का बल्ला

बल्ला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गेंद खेलने का बल्ला

बल्ला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बाँस या लकड़ी काना या लट्ठ, शहतीर, बँसबल्ला; हॉकी, क्रिकेट आदि के खेल में गेंद को रोकने या मारने का डंडा

बल्ला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काठक सोटा, कड़ी

Noun

  • sleeper.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा