बल्लम

बल्लम के अर्थ :

बल्लम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छड़ , बल्ला
  • सोंटा , डंडा
  • वह सुनहरा या रुपहला डंडा जिसे प्रतिहार या चोबदार राजाओं के आगे लेकर चलते हैं
  • बरछा , भाला

बल्लम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का भाला

बल्लम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाला

बल्लम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लकड़ी का मोटा डंडा ; बरछा , भाला

    उदाहरण
    . सिवा मारि तुरकान घोर बल्लम की अनी सों ।

बल्लम के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बाँस या लकड़ी का बल्ला; बारात आदि में रंगीन कपड़ा या रंगीन कागज से सजाया अथवा सोने-चाँदी का काम किया डंडा, बल्लम-बरछा

बल्लम के मैथिली अर्थ

  • दे. बलम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा