ballii meaning in kumaoni
बल्लि के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शहतीर,छत पाटने के नीचे दी जाने वाली कड़ी, सीधी इमारती लकड़ी, मकान के छत को बन्द करने के लिए इस लम्बी मजबूत लकड़ी का प्रयोग करते हैं; लकड़ी का लम्बा-सीधा लट्ठा, नाव खेने का डाँडा, गेंद मारने का चपटा डंडा
बल्लि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a pole, long wooden staff
बल्लि के हिंदी अर्थ
बल्ली
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा बल्ला
- छोटा बल्ला, लकड़ी का लंबा टुकड़ा
- खंभा
- नाव खेने का बाँस; डंडा
- नाव खेने का बल्ला, डाँड़
- नाव खेने का बाँस, स्त्रिी० = वल्ली (लता)
- लकड़ी का लंबा छोटा टुकड़ा, छोटा बल्ला
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लता, वल्ली
उदाहरण
. सुनि कग्गर नृपराज पृथु भौ आनंद सुभाइ । मानौं बल्ली सूकते बीरा रस जल पाइ । - जमीन पर फैलने या किसी आधार पर चढ़ने वाला कोमल पतला पौधा
बल्लि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबल्लि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबल्लि के कन्नौजी अर्थ
बल्ली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैलगाड़ी के खूँटों में लगे बाँस
बल्लि के बघेली अर्थ
बल्ली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी का लम्बा ला, लम्बी लकड़ी
बल्लि के बुंदेली अर्थ
बल्ली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मध्यम मोटाई का लम्बा लट्ठा, डोंडा चलाने का बाँस
बल्लि के ब्रज अर्थ
बल्ली
स्त्रीलिंग
-
लता , वल्लरी
उदाहरण
. कुसम बल्लीन की लेखे ।
स्त्रीलिंग
-
लकड़ी का गोल, ठोस और लंबा टुकड़ा ; नाव खेने का बांस , पतवार
उदाहरण
. तोही बन बल्ली नीकी लागि ठहराइ है ।
बल्लि के मगही अर्थ
बल्ली
अरबी ; संज्ञा
- (बल्ला) छोटा या पतला बल्ला
बल्लि के मालवी अर्थ
बल्ली
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- घर में आड़ा लगाने की लम्बी सागौन की सीधी लकड़ी।
बल्ली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा