baluut meaning in hindi
बलूत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
माजूफल की जाति का एक पेड़ जो अधिकतर ठंढे देशों में होता है, एक फल जिसके ऊपर कठोर आवरण होता है
विशेष
. योरोप में यह बहुत होता है । इसके अनेक भेद होते है जिनमें से कुछ हिमालय पर भी, विशेषतः पूरबी भाग (सिक्किम आदि) में होते हैं । हिंदुस्तानी बलूत बज, मारू या सीतासुपारी, सफेद (कश्मीर) के नाम से प्रसिद्ध है जो हिमालय में सिंधु नद के किनारे से लेकर नैपाल तक होता है । शिमला नैनीताल, मसूरी आदि में इसके पेड़ बहुत मिलते हैं । लकड़ी इसकी अच्छी नहीं होती, जल्दी टूट जाती है । अधिकतर इंधन और कोयले के काम में आती है । घरों में भी कुछ लगती है । पर दार्जिलिंग और मनीपुर की ओर जो बूक नाम का बलूत होता है उसकी लकड़ी मजबूत होती है । योरप में बलूत का आदर बहुत प्राचीन काल से है । इंगलैड के साहित्य में इस तरुराज का वही स्थान है जो भारतीय साहित्य में बट या आम का है । यूरोप का बलूत मजबूत और टिकाऊ होता है ।
बलूत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा