bamhanii meaning in hindi

बम्हनी

  • स्रोत - हिंदी

बम्हनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छिपकली की तरह का एक रेंगने वाला छोटा पतला कीड़ा

    विशेष
    . आकार में यह प्रायः छिपकली से आधा होता है। इसकी पीठ काली, दुम और मुँह लाल चमकीले रंग का होता है। इसकी पीठ पर चमकीली धारियाँ होती हैं।

  • आँख का रोग जिसमें पलक पर एक छोटी फुंसी निकल आती है, बिलनी, गुहाँजनी
  • वह गाय जिसकी पलकों पर के बाल झड़ गए हों
  • हाथी का एक रोग जिसमें उसकी दुम सड़कर गिर जाती है
  • एक प्रकार का रोग जो ऊख को बहुत हानि पहुँचाता है
  • लाल रंग की भूमि
  • कुश की जाति का एक तृण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा