banaanaa meaning in hindi

बनाना

  • स्रोत - हिंदी

बनाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रूप या अस्तित्व देना । सृष्टि करना । प्रस्तुत करना , रचना , तैयार करना , जैसे,—(क) यह सारी सृष्टि ईश्वर की बनाई हुई है , (ख) अभी हाल में नए कानून बनाए गए हैं , (ग) वे आककल एक महाकाव्य बना रहे हैं , (घ) इस सड़क पर एक अस्पताल बन रहा है , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना , —लेना , यौ॰—बनाना बिगाड़ना
  • किसी पदार्थ को काट छाँटकर, गढ़कर, सँवारकर, पकाकर या और किसी प्रकार तैयार करना , ऐसे रूप में लाना जिसमें वह व्यवहार में आ सके , रूप परिवर्तित करके काम में आने लायक करना , जैसे, कलम बनाना, भोजन बनाना, कुरता बनाना
  • ठीक दशा या रूप में लाना , जैसा होना चाहिए वैसा करना , जैसे,—अनाज बनाना, हजामत बनाना, बाल बनाना ( = कंघी से सवाँरना), तरकारी बनाना ( = छील या काटकर ठीक करना या पकाना)
  • एक पदार्थ के रूप को बदलकर दूसरे पदार्थ तैयार करना , जैसे, गुड़ से चीनी बनाना, मक्खन से घी बनाना
  • दूसरे प्रकार का भाव या संबंध रखनेवाला कर देना , जैसे, दुशमन को दोस्त बनाना, संबंधी बनाना
  • कोई विशेष पद, मर्यादा या शक्ति प्रदान करना , जैसे, सभापति बनाना, मैनेजर बनाना, तहसीलदार बनाना, नेता बनाना
  • अच्छी या उन्नत दशा में पहुँचाना , जैसे,— उन्होंने अपने आपको कुछ बना लिया
  • उपार्जित करना , वसूल करना , प्राप्त करना , जैसे,—उसने बहुत रुपया बनाया ९
  • समाप्त करना , पूरा करना , जैसे,—अभी तस्वीर नहीं बनाई , १०, आविष्कार करना , ईजाद करना , निकालना , जैसे,—उन्होंने एक नई तरह की बाइसिकिल बनाई है जो पानी पर भी चलती है और जमीन पर भी
  • मरस्मत करना , दोष दूर करके ठीक करना , जैसे, घड़ी बनाना, बाइसिकिल बनाना
  • मूर्ख ठहराना , उपाहासास्पद करना , जैसे,—आज वहाँ सब लोगों ने मिलकर इन्हें खूब बनाया

बनाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बनाना से संबंधित मुहावरे

  • बनाए रखना

    जीवित रखना, जीता रहने देना

  • बनाकर

    खूब अच्छी तरह , भली भाँति , पूर्ण रूप से , जैसे,—आज यह लड़का, खूब बनाकर पीटा गया है बनाए नहीं बनना

अन्य भारतीय भाषाओं में बनाना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बनाना - بنانا

बेवकूफ़ बनाना - بیوقوف بنانا

पंजाबी अर्थ :

बनाउणा - ਬਨਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

बनाववुं - બનાવવું

रचवुं - રચવું

मश्करी करवी - મશ્કરી કરવી

कोंकणी अर्थ :

तयार करप

मूर्ख बनवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा