बनाव

बनाव के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बनाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बनावट, रचना
  • शृंगार, सजावट
  • तरकीब, युक्ति, तदबीर

    उदाहरण
    . जो नहिं जाऊँ रहइ पछितावा । करत विचार न बनइ बनावा ।

  • बनने या पटने की स्थिति, मेल

    उदाहरण
    . सखि मोरा तोरा बनेला बनाव बहुरि नहिं आइब है ।

  • बनने या बनाये जाने की क्रिया या भाव

बनाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बनाव के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बनाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • composition, make-up
  • ornamentation

बनाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रचना, श्रृंगार, युक्ति

बनाव के बघेली अर्थ

विशेषण

  • ढाँचा एवं आकार, रूप- रंग की बनावट

बनाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. बनक

बनाव के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'बनाओ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा