बंदगी

बंदगी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बंदगी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • ईश्वर की वन्दना, उपासना, सलाम, नमन।

बंदगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • salutation
  • prayer, worship

बंदगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भक्तिपूर्वक ईश्वर की बंदना, ईश्वराराधन
  • सेवा, खिदमत
  • आदाब, प्रणाम, सलाम
  • नम्रता, विनम्रता
  • किसी के प्रति आदर भाव दिखाने की क्रिया
  • किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य
  • किसी की अधीनता और दीनता स्वीकार कर लेना
  • नमस्कार; अभिवादन सलाम; नमस्ते
  • ईश्वरीय आराधना; उपासना; पूजा
  • किसी के सामने यह मान लेना कि मैं बन्दा (सेवक) हूँ और आप मालिक (स्वामी) हैं, अधीनता और दीनता स्वीकृत करना
  • मन में उक्त प्रकार का भाव या विचार रखकर की जानेवाली ईश्वर की वंदना, ईश्वराराधन

बंदगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बंदगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभिवादन, नमस्कार. 2. आज्ञा पालन. 3. किसी के सामने यह मान लेना या स्वीकार कर लेना कि आप स्वामी हैं और मैं बंदा या सेवक हूँ 4. सेवा, चाकरी 5. वंदना, आराधना

बंदगी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अधीनता और दीनता स्वीकार करना; ईश्वराराधन , वंदन

    उदाहरण
    . प्रात करे बंदगी सी ।

  • अभिवादन ; आज्ञापालन ; सेवा

बंदगी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा