बंदनवार

बंदनवार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बंदनवार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a festoon of flowers and green leaves (hung on festive occasions)

बंदनवार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूल, पत्ते, दूब इत्यादि की बनी हुई वह माला जो मंगल कार्यों के समय द्वार आदि पर लटकाई जाती है, फूलों या पत्तों की झालर जो मंगल के सूचनार्थ द्वार पर या खभों और दीवारों आदि पर बाँधी जाती है, तोरण

    उदाहरण
    . गज रथ बाजि सजे नहीं, बँधी न बंदनवार ।

बंदनवार के कन्नौजी अर्थ

बंदनवारो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुन्दर पत्तों, फूलों आदि की झालर जो, मंगल अवसरों पर दरवाजों, मण्डप आदि पर बाँधी जाती है

बंदनवार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंदनवार, सजावट, मृन्दर पत्तों-फूलों आदि की झालर जो मंगल अवसरों पर दरवाजे, मंडप आदि पर बांधी जाती है

बंदनवार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंदनवार, सजावट |

Noun, Feminine

  • festoon of flowers, coloured paper & leaves hung across gateway on festive occasions.

बंदनवार के ब्रज अर्थ

बंदनमाल, बंदनमार

पुल्लिंग

  • फूल पत्तों की झालर

    उदाहरण
    . दृगकमलनि के द्वार बांधे बंदनवार ।

बंदनवार के मालवी अर्थ

बन्दनवार

विशेषण

  • पताका, आम्रपल्लवों की माला।

अन्य भारतीय भाषाओं में बंदनवार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बंदनवार - ਬੰਦਨਵਾਰ

गुजराती अर्थ :

तोरण - તોરણ

उर्दू अर्थ :

झंडी - جھنڈی

कोंकणी अर्थ :

तोरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा