bandhaan meaning in hindi
बंधान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी कार्य के होने अथवा किसी पदार्थ के लेने देने आदि के संबंध में बहुत दिनों से चला आया हुआ निश्चित क्रम या नियम, लेन देन आदि के संबंध की नियत परिपाटी, जैसे,—यहाँ फी रुपया एक पैसा आढ़त लेने का बंधान है
- वह पदार्थ या धन जो इस परिपाटी के अनुसार दिया या लिया जाता है
- पानी रोकने का धुस्स, बाँध
-
ताल का सम (संगीत)
उदाहरण
. उगटहिं छद प्रबंध गीत पद राग तान बंधान । सुनि किन्नर गंधर्व सराहत विधके हैं बिबुध विमान ।
बंधान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबंधान के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लगान; दस्तूर, रीत, बंधा हुआ दस्तूर
Noun, Masculine
- land revenue; system, custom- convention.
बंधान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नियम, परिपाटी, किसी बात को नियम से बँधकर करना, वाद्य संगीत में ताल का समा
संज्ञा, पुल्लिंग
- धर्मार्थ दिया जाने वाला नियमित दान
बंधान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
बँधे हुए का भाव ; संगीत में गीत, लय, ताल आदि के संबंध में बँधे नियम
उदाहरण
. औधर तान बंधान सप्त सुर । - बांध
बंधान के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अधिकार, सत्ता, बँधी हुई वस्तु।
बंधान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा