बन्धन

बन्धन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बन्धन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बन्हनाइ
  • गिरह, ग्रन्थि
  • प्रतिबन्ध
  • रोक
  • निरोध

Noun

  • binding, tying, entwining.
  • knol, tie.
  • restiriction.
  • ban.
  • confinement.

बन्धन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bond, tie
  • the act or process of binding/tying
  • bondage
  • restriction
  • a fetter

बन्धन के हिंदी अर्थ

बंधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
  • वह जिससे कोई चीज़ बाँधी जाय

    उदाहरण
    . इसका बंधन ढीला हो गया है।

  • वह जो किसी की स्वतंत्रता आदि में बाधक हो, फँसा रखने वाली वस्तु, प्रतिबंध, व्यवधान, हस्तक्षेप, रुकावट, बाधा, निषेध, प्रतिरोध

    उदाहरण
    . संसार में बाल बच्चों का भी बड़ा भारी बंधन होता है।

  • वध, हत्या
  • हिंसा
  • वह स्थान जहाँ कोई बाँध या रोककर रखा गया हो अथवा रखा जाता हो, कारागार, कै़दख़ाना
  • शिव, महादेव
  • शरीर के अन्दर की रगें जिनसे भिन्न-भिन्न अंग बँध रहते हैं, शरीर का संधिस्थान, जोड़
  • पकड़ना, वशीभूत करना
  • निर्माण, बनाना
  • पुल, सेतु
  • संयोग
  • स्नायु
  • वृंत या डंठल
  • वह वस्तु जिससे कोई चीज़ बाँधी जाए, ज़ंजीर, बेड़ी, रस्सी, सिकड़ी

    उदाहरण
    . ज़ंजीर, डोरा, रस्सी, प्रतिज्ञा, वचन आदि।

  • बाँधने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . चोर ने लाख कोशिश की लेकिन बंधन खोल न सका ।

  • वह वस्तु जिससे कुछ बाँधा जाए

    उदाहरण
    . यशोदा ने कृष्ण को बंधन द्वारा ओखल से बाँध दिया था ।


विशेषण

  • बाँधने वाला
  • जाँचने वाला या रोकने वाला
  • (किसी पर) अवलंबित या निर्भर (समासांत में)

बन्धन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बन्धन से संबंधित मुहावरे

बन्धन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बांधने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँधने की क्रिया, वह जिससे कोई वस्तु बांधी जाय, रस्सी बंधन - स्थान, बंदीगृह

बन्धन के अवधी अर्थ

बंधन

  • देखिए : 'बन्हन'

बन्धन के कन्नौजी अर्थ

बंधन, बँधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंजीर, बेड़ी, रस्सी. 2. कैद. 3. रोक

विशेषण

  • रोकने वाला, बाँधने वाला

बन्धन के कुमाउँनी अर्थ

बंधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँधने की क्रिया; वह जिससे कोई चीज बांधी जाए; वह जो किसी की स्वतंत्रता में बाधक हो; मायाजाल

बन्धन के गढ़वाली अर्थ

बंधन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीति-रिवाज ; बंधना |

Noun, Masculine

  • customs; bond.

बन्धन के ब्रज अर्थ

बंधन

पुल्लिंग

  • बाँधने का कार्य ; रस्सी ; कैद

    उदाहरण
    . नाटक साटक वर बंधन प्रबंध छंद । . बंधक बंधन माँझ रस्यो है। ठा० २०/५४ ४. बाँध । ५. पुल । ६. वध । ७. बंदिश । रचना ।

बन्धन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रबन्ध, नियन्त्रण।

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बन्धन, रोक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा