बंधी

बंधी के अर्थ :

बंधी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो बँधा हुआ हो, जिसमें किसी प्रकार का बधन हो

विशेषण

  • बंधन में कसा, जकड़ा या पड़ा हुआ, बाँधने वाला, पकड़ने वाला

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बँधा हुआ क्रम, वह कार्यक्रम जिसका नित्य होना निश्चित हो, बंधेज, बँधी हुई व्यवस्था; नियमित रूप से किया गया प्रबंध, जैसे,—(क) उनके यहाँ रोज सेर भर बंधी का दूध आता है, (ख) आप भी बंधी लगा लीजिए तो रोज की झझट से छूट जाइएगा, क्रि॰ प्र॰—लगना, —लगाना

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भृत्य, नौकर, दास

    उदाहरण
    . घरी एक बंधी सुनी पै मुक्कलि प्रथिराज ।

बंधी के कन्नौजी अर्थ

बँधी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बँधा हुआ काम, बँधी व्यवस्था, निश्चित या नियमित प्रबंध 2. रुकावट. 3. गोपनीय

बंधी के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बंधन में जकड़ा हुआ
  • बँधा हुआ क्रम

बंधी के मालवी अर्थ

बँधी

क्रिया

  • बाँध रखी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा