बंधुर

बंधुर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बंधुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुकुट
  • दुपहरिया का फूल
  • बहरा मनुष्य
  • हंस
  • बिडग
  • काकड़ासिंगी
  • बक, बगला नामक पक्षी
  • पक्षी
  • भग
  • खली

विशेषण

  • रम्य, मनोहर, सुंदर

    उदाहरण
    . विधु बंधुर मुख भा बड़ी बारिज नैन प्रभाति। भौंह तिरीछी छबि गड़ी रहति हिये दिन राति।

  • नम्र
  • वक्र, टेढ़ा
  • ऊबड़-खाबड़, ऊँचा-नीचा

    उदाहरण
    . विकट मेरी दूर मंजील, राह बंधुर, निपट पकिल।

  • हानिकारक

बंधुर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बंधुर के अंगिका अर्थ

बन्धुर

विशेषण

  • सुन्दर, नम्र, ऊँचा-नीचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुकुट

बंधुर के ब्रज अर्थ

बंधूर

विशेषण, पुल्लिंग

  • बधिर मनुष्य ; हंस ; बगुला ; मुकुट ; पक्षो; बंधूक पुष्प

    उदाहरण
    . रस बंधुर सुगंध सनि रहे हैं ।

  • विनम्र ; सुंदर

    उदाहरण
    . बंधुर बाहन लसत भले ।

  • ऊँचा-नीरा ; झुका हुआ

    उदाहरण
    . बंधुर ज्यों बिंध्य गंध मादन के ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा