बँदी

बँदी के अर्थ :

बँदी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नियम के अनुसार वस्तु देना, बँधा हुआ क्रम
  • बंधन में
  • आपूर्ति की दैनिक सेवा, दूध, अख़बार आदि की बंदी

बँदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • captive, prisoner
  • a bard

बँदी के हिंदी अर्थ

बंदी, बंदि

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारणों की एक जाति जो प्राचीन काल में राजाओं का कीर्तिगान किया करती थी, भाट, चारण
  • गिरफ़्तार किया हुआ व्यक्ति, कै़दी, बँधुआ, कारावासी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंदी होने की दशा, कारानिवास, क़ैद

    उदाहरण
    . बेद लोक सबै साखी, काहु की रती न राखी, रावन की बंदि लागे अमर मरन।

  • बँधुआ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का आभूषण जिसे स्त्रियाँ सिर पर पहनती हैं, देखिए : 'बंदनी'

    उदाहरण
    . चटकीले चेहरे पर बंदी छवि दै दी त्यौ।


फ़ारसी ; विशेषण

  • दास या सेवक, बंदा

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दासी, चेरी
  • बाँधने की क्रिया या भाव, जैसे—नाकाबंदी
  • बंद करने की क्रिया या भाव, जैसे—दुकान बंदी
  • व्यवस्थित रूप में लाने का भाव, जैसे—दलबंदी

बँदी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बँदी के अंगिका अर्थ

बंदी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारणों की एक जाति
  • कै़दी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का आभूषण जिसको स्त्रियाँ सिर पर पहनती हैं

बँदी के अवधी अर्थ

बंदी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुराई

बँदी के कन्नौजी अर्थ

बंदी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारण
  • कै़दी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काम-काज आदि का बंद रहना

बँदी के गढ़वाली अर्थ

बंदि, बंदी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क़ैदी, बंदी

Noun, Masculine

  • prisoner

बँदी के ब्रज अर्थ

बंदी, बंदि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारणों की एक जाति, भाट

    उदाहरण
    . महीप सुनि पिक बंदिनि के बैन।

  • क़ैदी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंधन, क़ैद

बँदी के मैथिली अर्थ

बन्दी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बंदी, कै़दी
  • भाट, चारण
  • (कार्यालय/स्कूल आदि) बंद होने का दिन, छुट्टी

Noun, Masculine

  • prisoner; captive
  • bard
  • day of closure (of office/school etc.), holiday

बँदी के मालवी अर्थ

बंदी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाट, चारण
  • रोक

अन्य भारतीय भाषाओं में बंदी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कै़दी - قیدی

पंजाबी अर्थ :

कैदी - ਕੈਦੀ

गुजराती अर्थ :

बंदी - બંદી

केदी - કેદી

कोंकणी अर्थ :

बंदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा