बनि

बनि के अर्थ :

बनि के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • पूर्ण, समस्त, सब

    उदाहरण
    . अमित काल मैं कीन्ह मजूरी । आजु दीन्ह बिधि बनि भलि भूरी ।

  • पूर्ण रूप से

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह मजदूरी जो अन्न आदि के रूप में दी जाय, बनी

    उदाहरण
    . खेती, बनि, बिद्दा, बनिज, सेवा सिलिपि सुकाज । तुलसी सुरतरु सरिस सब सुफल राम के राज ।

बनि के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अन्न, नकद या अंशत: दोनों में खेतीहर मजदूर को दी जाने वाली मजूरी, दे. 'बन'

बनि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मजदूरी
  • देखिए : 'बोनि'

Noun

  • wage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा