baniyaa meaning in bundeli
बनया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्यापारी, वैश्य, बनिया (बँ.)
विशेषण, स्त्रीलिंग
- बनियों जैसे स्वभाव वाला, सहनशील
बनया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a subdivision of the Hindu community, the third in the traditional hierarchical set-up vaisky
- a trader-grocer
बनया के हिंदी अर्थ
बनिया, बानिया
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जाति का नाम जो व्यापार, दूकानदारी तथा लेन देन का कार्य करती है, वैश्य
उदाहरण
. बैठ रहे सो बानियाँ, खड़ा रहै सो ग्वाल । जागत रहै सो पाहरू तीनहुँ खोयो काल । - व्यापार करने वाला व्यक्ति, व्यापारी, वैश्य
- आटा, दाल चावल आदि बेचने वाला
- कपास के खेत में रूई एकत्रित करने वाला मजदूर
- भारतीय आर्यों के चार वर्णों में से तीसरे वर्ण का व्यक्ति जिसका मुख्य काम व्यापार करना है
- वह जो फुटकर, खुदरा या थोड़ा-थोड़ा करके माल या सौदा बेचता है
- व्यापार करने वाला व्यक्ति
- (लाक्षणिक) कंजूस और स्वार्थी व्यक्ति
- आटा, दाल, नमक-मिर्च आदि बेचनेवाला दूकानदार, मोदी
- व्यापार करनेवाला व्यक्ति, व्यापारी, वैश्य
बनया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबनया के अंगिका अर्थ
बनिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बनिया, व्यापारी
बनया के अवधी अर्थ
बनिआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बनिया
बनया के कन्नौजी अर्थ
बनिया, बनियाँ, बनिआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्यापार करने वाली एक हिन्दू जाति, वैश्य
- आटा, दाल आदि सामान बेचने वाला
बनया के बघेली अर्थ
बनिया
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेठ, गुप्ता, वैश्य, दुकानदार
बनया के ब्रज अर्थ
बनिया, बनियाँ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
आटा, दाल आदि बेचने वाला दुकानदार, मोदी
उदाहरण
. बनिय घर बोधा विकें। - वैश्य
बनया के भोजपुरी अर्थ
बनिया
संज्ञा, पुल्लिंग
-
व्यापार करने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. बनिया के बटखरा में ऐब जरुर होखी।
Noun, Masculine
- money lender
बनया के मैथिली अर्थ
बनिआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्यापारी
- व्यापार करने वाला एक वर्ग विशेष
Noun, Masculine
- a trading caste; tradesman, merchant
अन्य भारतीय भाषाओं में बनिया के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बाणीआ - ਬਾਣੀਆ
गुजराती अर्थ :
वाणियो - વાણિયો
वैश्य - વૈશ્ય
वेपारी - વેપારી
उर्दू अर्थ :
बनिया - بنیا
परचूनी - پرچونی
कोंकणी अर्थ :
व्यापारी
वाणी
वैश्य
बनिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा