बनरा

बनरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बनरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूल्हा, वर, शौहर, नौशा
  • बंदर, वानर

    उदाहरण
    . जब पाहन भे बनबाहन से उतरे बनरा जय राम रढ़ैं।

  • विवाह के समय गाया जाने वाला एक प्रकार का मंगलगीत

    उदाहरण
    . गावै विधवा अपन कहि बनरा दुलहिन केर।

बनरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैवाहिक लोकगीत

बनरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • (दूल्हा), बनदर

बनरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूल्हा, लड़के के विवाह के अवसर पर गाये जाने वाले लोक गीतों की शैली (लो.गी.)

बनरा के ब्रज अर्थ

बनरा', बनरवा, बनरो, बनाबना

पुल्लिंग

  • बंदर , वानर

    उदाहरण
    . सखि उत सुनल बनरबा फारत चीर ।


पुल्लिंग

  • वर , दूल्हा

    उदाहरण
    . बना बनी परसपर मोद मान्यों ।

  • वैवाहिक गीत विशेष

बनरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बंदर) बंदर, बानर; (बनना) वर, दूल्हा, (परिहास)

बनरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बानर

Noun

  • monkey.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा