bansii meaning in braj
बंसी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बांसुरी , वंशी
-
मछली पकड़ने का कांटा
उदाहरण
. उ.-मीन मानो बेधि बंसी।
बंसी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a flute
- fish gorge, fishing hook
बंसी के हिंदी अर्थ
बनसी
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मछली फँसाने की कँटिया, दे॰ 'बंसी'
उदाहरण
. इक धीवर बुद्धि उपाई । बनसी का साज बनाई । -
बाँस की नली का बना हुआ एक प्रकार का बाजा , बाँसुरी , वंशी , मुरली
विशेष
. यह बालिश्त सवा बालिश्त लंबा होता है और इसमें सात स्वरों के लिये सात छेद होते हैं । यह बाजा मुँह से फूँककर बजाया जाता है । -
मछली फँसाने का एक औजार
विशेष
. एक लंबी पतली छड़ी के एक सिरे पर डोरी बँधी होती है और दूसरे सिरे पर अंकुश के आकार की लोहे की एक कंटिया बँधी रहती है । इसी कँटिया में चारा लपेटकर डोरी को जल में फेंकते हैं और छड़ी को शिकारी पकड़े रहता है । जब मछली वह चारा खाने लगती है तब वह कँटिया उसके गले में फँस जाती है और वह खींचकर निकाली जाती है ।उदाहरण
. ज्यों बंसी गहि मीन लीन में मारि काल ले खाई । - मागधी मान में ३० परमाणु की तौल , त्रसरेणु
- विष्णु, कृष्ण और राम जी के चरणों का रेखाचिह्न
-
एक प्रकार का तृण
विशेष
. यह धान के खोतों में पैदा होता है । इसको 'बाँसी' भी कहते हैं । इसकी पत्तियाँ बाँस की पत्तियों के आकार की होती हैं । इससे धान को बड़ी हानि होती है । - {ला-अ.} कोई ऐसी चीज़ या बात जिससे किसी को फँसाया जाता है
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का गेहूँ
बंसी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बांसुरी, मछली फँसाने का एक अस्त्र, कॉटा
बंसी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रेशम की डोर जिसमें मछली फँसाते हैं 2. बाँसुरी
बंसी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मछली फँसाने का लोहे का अकुसा, बाँसुरी
बंसी के बुंदेली अर्थ
बनसी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँसुरी श्री कृष्ण के संदर्भ में, मछली पकडे जाने का काँटा
बंसी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बाँस की नली का बना एक बाजा, मुरली, बाँसुरी; मछली फँसाने का एक औजार
बंसी के मैथिली अर्थ
बनसी
संज्ञा
- माल मारबाक अङ्कुश
Noun
- fishing hook.
बंसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा