बँटाई

बँटाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बँटाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी को जोतने बोने के लिए खेत देना जिसमें खेत में काम करने वाला उपज का पहले से तय किया हुआ हिस्सा लेता है और शेष हिस्सा खेत के स्वामी को मिलता है

बँटाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • distribution
  • distribution charges
  • crop-sharing (basis)

बँटाई के हिंदी अर्थ

बटाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अलग-अलग भागों या हिस्सों में बाँटने की क्रिया या भाव, बाँटने का काम, वितरण करना
  • बाँटने की मज़दूरी, पारिश्रमिक

    उदाहरण
    . मजदूर धान की बँटाई सौ रुपए माँग रहा है।

  • बाँटने की क्रिया, अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . सेठजी द्वारा गरीबों में कपड़ों की बँटाई के बाद अन्न बाँटा जा रहा है।

  • बटने या ऐंठन डालने का काम, बटने की मज़दूरी

    उदाहरण
    . रामू काका रस्सी की बटाई कर रहे हैं।

  • ज़मींदारों द्वारा बनाई गई कृषि की आय के विभाजन का ढंग
  • भूमि बंदोबस्त की एक प्रकार की प्रथा; भावली।
  • दूसरे को खेत देने का वह प्रकार जिसमें खेत जोतने वाले से मालिक को लगान के रूप में धन नहीं मिलता बल्कि उपज का कुछ अंश मिलता है

    उदाहरण
    . मैकू ने अपना सारा खेत बँटाई पर दे दिया है। . यह खेत इस साल बँटाई पर दिया गया है। . अब की बार सब खेत बँटाई पर उठा दो। . सारे खेत बटाई पर लगे हुए थे

बँटाई के बुंदेली अर्थ

बटाई

क्रिया

  • बाँटने का काम, लगान के रूप में दिया जाने वाला पैदावार का भाग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बटने की क्रिया या भाव, बाँटने की मज़दूरी

बँटाई के ब्रज अर्थ

बटाई

स्त्रीलिंग

  • बटने का पारिश्रमिक

बँटाई के मगही अर्थ

बटाइ, बटाई

संज्ञा

  • दे. 'बटइआ'

बँटाई के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • साझे की खेती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा