बपौती

बपौती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बपौती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैतृक सम्पत्ति, पिता से मिली हुइ सम्पति

बपौती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • heritage, inheritance
  • paternal property

बपौती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाप से पाई हुई जायदाद, पिता से मिली हुई संपत्ति, पैतृक संपत्ति, पिता की संपत्ति

    उदाहरण
    . सरकारी सम्पत्ति किसी की बपौती नहीं है।

बपौती के अवधी अर्थ

  • बाप की जागीर, बाप का अधिकार; विशेषाधिकार

बपौती के कन्नौजी अर्थ

बपउती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाप की छोड़ी हुई जायदाद, पैतृक सम्पत्ति

बपौती के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाप की छोड़ी हुई जायदाद, पैतृक सम्पति

Noun, Feminine

  • inherited from father, hereditary property.

बपौती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाप-दादों की सम्पत्ति जो दाय के रूप में प्राप्त हुई हों, मीरास

बपौती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • उत्तराधिकार में मिली संपत्ति

बपौती के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बाप-पितामहसँ उत्तराधिकारमे प्राप्त, पैत्रिक, मरौसी (सम्पत्ति)

Adjective

  • ancestral (properly).patrimony.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा