bar meaning in english
बर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- bridegroom
- strength, power
बर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह जिसका विवाह होता हो , दूल्हा , दे॰ 'वर'
उदाहरण
. बर अस बधू आप जब जाने रुक्मिनि करत बधाई । . जद्यपि बर अनेक जग माँहीं । एहि कँह सिव तजि दूसर नाहीं । -
वह आशीर्वाद सूचक वचन जो किसी की प्रार्थना पूरी करने के लिये कहा जाय , दे॰ 'वर'
उदाहरण
. यह बर माँग्यो दियो न काहू । तुम मम मन ते कहूँ न जाहू । -
वट वृक्ष, बरगद
उदाहरण
. कौन सुभाव री तेरो परयो बर पूजत काहे हिए सकुचाती । -
बल, शक्ति
उदाहरण
. खीन लंक टूटी दुख भरी । विन रावन केहि वर होय खरी । . परे भूसि नहिं उठत उटाए । बर करि कृपासिंधु उर लाए । . देख्यों में राजकुमारन के बर । - शरीर , देह
- गोद , क्रोड़ , (को॰)
- फल
- वह व्यक्ति जिसका विवाह हो रहा हो या निश्चित हो चुका हो, वर
- दे० ' कुसुम
- मधु-मक्खियों की तरह छत्ते बनाकर रहने वाला एक तरह का भौंरे के आकार-प्रकार का डंक मारनेवाला कीड़ा जो उड़ते समय भू-भू शब्द करता रहता है, चिड़
विशेषण
- श्रेष्ठ , अच्छा , उत्तम
- सुंदर , अनेकार्थ॰, पृ॰
- बढ़ा चढ़ा, श्रेष्ठ
- पूरा, पूर्ण, (आज्ञा या कामना आदि के लिये जैसे, मुराद बर आना
फ़ारसी ; अव्यय
- बाहर
- ऊपर , पर
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रेखा , लकीर
-
हठ दिखलाना , अड़ना , जिद करना
उदाहरण
. लँधउर घरा देव जस आदी । और को बर बाँधै को बादी । - बाल या बार का समस्त शब्दों में प्रयुक्त रूप जैसे, बरटुट, बरतोर
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का कीड़ा जिसे खाने से पशु मर जाते हैं
संस्कृत ; अव्यय
-
बरन्, बल्कि
उदाहरण
. सुनि रोवत सब हाय बिरह ते मरन भली बर । - पर; ऊपर, जैसे- तर-किसी से ऊपर
- बाहर
- सामने की दिशा में, जैसे- अक्स
- अलग; पृथक, जैसे- तरफ़
बर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबर से संबंधित मुहावरे
बर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूल्हा, आर्शिवाद, सूचक बचन, बल
बर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वर
बर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूल्हा, श्रेष्ठ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बल
अव्यय
- बल्कि
बर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूल्हा, वर, कन्या का होने वाला पति, नव-विवाहित पुरुष
बर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूल्हा
Noun, Masculine
- bridegroom.
बर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वट वृक्ष के फल
बर के ब्रज अर्थ
विशेषण
- बढ़िया ; उत्तम
पुल्लिंग
-
वट वृक्ष
उदाहरण
. कर के गेह तें बर हाथी लौ घरति है । - वर , दूल्हा ; वरदान
-
शक्ति , बल
उदाहरण
. अभै दीनन को बर जामें ।
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
जलना
उदाहरण
. मानों बड़वानल सों बारिधि बरत है । -
बढ़ना
उदाहरण
. बारिधार सी बरत बूड़न की जलजान ।
बर के मगही अर्थ
संज्ञा
- वड़ का पेड़, बरगद; (वर) दूल्हा, जिसका विवाह होता हो; देवी-देवता अथवा अपने से बड़ों से मांगा जाने वाला कल्याणप्रद मनोरथ, देवी-देवता या बड़ों का आशीर्वाद सूचक मंगल वचन, वरबाद; (बल) शक्ति, सामर्थ्य
बर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा