baraabar meaning in kumaoni
बराबर के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- समान, बराबर, एक सार, ठीक एक-सा
बराबर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- equal
- even, level
- adjoining
- matching
बराबर के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; विशेषण
- मान, मात्रा, संख्या, गुण, महत्व, मूल्य, आदि के विचार से समान् , किसी के मुकाबिले में उससे न कम न अधिक , तुल्य , एक सा , जैसे,—(क) चौड़ाई में दोनों कपड़े बराबर हैं , (ख) सिर के सब बाल बराबर कर दो , (ग) एक रुपया चार चवन्नियों के बराबर है , (घ) इसकै चार बराबर हिस्से कर दो
- समान; तुल्य; सदृश
- समान पद या मर्यादावाला , जैसे,—(क) यहाँ सब आदमी बराबर हैं , (ख) तुम्हारे बराबर झूठा ढूँढ़ने से न मिलेगा
- जिसकी सतह उँची नीची न हो , जो खुरखुरा न हो , समतल
- जैसा चाहिए वैसा , ठीक
- किसी प्रतियोगिता या खेल में एक-सा मिलने वाला (स्कोर)
- आकार, परिमाण, गुण, मूल्य, महत्व आदि के विचार से एक जैसा
- जिसकी सतह या तल बराबर हो या ऊँची-नीची न हो
क्रिया-विशेषण
-
बिना गलती किए हुए
उदाहरण
. इतनी भीड़ में भी मैंने आपको बराबर पहचान लिया । - अवधि, सीमा आदि के विचार से नियत समय पर
- लगातार , निरंतर , बिना रुके हुए , जैसे, बराबर आगे बढ़ते जाना
- एक ही पंक्ति में , एक साथ , जैसे, सब सिपाही बराबर चलते हैं
- पार्श्व या बगल में
- समान अंतर पर
- साथ , (क्व॰) , जैसे,—हमारे बराबर रहना
- बिना विराम के या बिना रुके या बिना क्रम-भंग के
- सदा , हमेशा , जैसे,—आप तो बराबर यही कहा करते हैं
- हर एक पल या हर समय
बराबर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबराबर से संबंधित मुहावरे
बराबर के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- समान, तुल्य. 2. समतल. 3. दरजे आदि में समान
बराबर के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- समान, बराबर, एक सार, ठीक, एक सा |
Adjective
- equal, uniform.
बराबर के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- गया जिले की एक प्रसिद्ध पहाड़ी जो धार्मिक महत्त्व तथा पुरातत्व के लिए महत्त्वपूर्ण है
अन्य भारतीय भाषाओं में बराबर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बराबर - ਬਰਾਬਰ
बराबर - ਬਰਾਬਰ
गुजराती अर्थ :
बरोबर - બરોબર
सम - સમ
लगातार - લગાતાર
निरंतर - નિરંતર
उर्दू अर्थ :
बराबर - برابر
मुसावी - مساوی
मुसत्तह - مسطح
मुतवातिर - متواتر
कोंकणी अर्थ :
बरोबर
सम
सतत
बराबर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा