बरामदा

बरामदा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बरामदा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकानों में छाया हुआ वह तंग और लंबा भाग जो मकान की सीमा के कुछ बाहर निकला रहता है और जो खंभो, रेलिंग या घुड़िया आदि के आधार पर ठहरा हुआ होता है, बारजा, छज्जा
  • मकान के आगे का वह स्थान जो ऊपर से छाया या पटा हो पर सामने या तीनों ओर खुला हो, दालान, ओसारा

बरामदा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बरामदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a verandah

बरामदा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान या मालखाने की दीवार से लगाकर बनाया हुआ सायवान, जिसकी छत खम्भों पर टिकी हो

बरामदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दालान, बरांडा

बरामदा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ओसारा

Noun

  • verandah.

बरामदा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा